ETV Bharat / state

नेताओं के दल-बदल का खेल जारी, JAP छोड़ RJD में शामिल हुए एजाज अहमद और अकबर अली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बावजूद नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. पार्टी से बगावत कर नेता और कार्यकर्ताओं सामूहिक रूप से विपक्षी दल से जुड़ रहे हैं.

DANAPUR
DANAPUR
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:44 PM IST

पटना(दानापुर): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इस बीच नेता और कार्यकर्ता लगातार पाला बदलते नजर आ रहे हैं. एजाज अहमद ने 5 साल बाद राजद में वापसी की है. उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने सदस्यता ग्रहण की. वहीं, जन अधिकार पार्टी से इस्तीफा देने वाले अकबर अली प्रवेज ने भी एजाज अहमद के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की.

तकरीबन 5 साल पहले तक राजद में साये की तरह रामकृपाल यादव के साथ रहने वाले एजाज अहमद ने राम कृपाल यादव के भाजपा में जाने के बाद आरजेडी छोड़ जाप का दामन थान लिया था. लेकिन एक बार फिर वे अपने पुराने घर राजद में वापस लौट आये हैं. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर बिहार बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज लालू प्रसाद के विचारों और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में नई तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प लिया.

पार्टी की सदस्यता देते तेजस्वी यादव
पार्टी की सदस्यता देते तेजस्वी यादव

'तेजस्वी होंगे अगले मुख्यमंत्री'
आरजेडी की सदस्यता लेने के बाद एजाज अहमद ने कहा कि मैं 5 साल बाद दोबारा अपने घर में वापस आ गया हूं, क्योंकि राजद में जो प्यार और कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव नेतृत्वकर्ता ने दिया है उससे बिहार में भविष्य की राजनीति को तेजस्वी यादव सोच से और भी मजबूती मिलेगी. आज के युवाओं और समाज के लिए कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ता को इनके नेतृत्व पर विश्वास करके बिहार में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करने के प्रति सजग रहना होगा. साथ ही लालू प्रसाद ने जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लोहा लिया है उसे तेजस्वी यादव मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. मौके पर आरजेडी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित रहे.

पटना(दानापुर): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इस बीच नेता और कार्यकर्ता लगातार पाला बदलते नजर आ रहे हैं. एजाज अहमद ने 5 साल बाद राजद में वापसी की है. उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने सदस्यता ग्रहण की. वहीं, जन अधिकार पार्टी से इस्तीफा देने वाले अकबर अली प्रवेज ने भी एजाज अहमद के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की.

तकरीबन 5 साल पहले तक राजद में साये की तरह रामकृपाल यादव के साथ रहने वाले एजाज अहमद ने राम कृपाल यादव के भाजपा में जाने के बाद आरजेडी छोड़ जाप का दामन थान लिया था. लेकिन एक बार फिर वे अपने पुराने घर राजद में वापस लौट आये हैं. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर बिहार बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज लालू प्रसाद के विचारों और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में नई तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प लिया.

पार्टी की सदस्यता देते तेजस्वी यादव
पार्टी की सदस्यता देते तेजस्वी यादव

'तेजस्वी होंगे अगले मुख्यमंत्री'
आरजेडी की सदस्यता लेने के बाद एजाज अहमद ने कहा कि मैं 5 साल बाद दोबारा अपने घर में वापस आ गया हूं, क्योंकि राजद में जो प्यार और कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव नेतृत्वकर्ता ने दिया है उससे बिहार में भविष्य की राजनीति को तेजस्वी यादव सोच से और भी मजबूती मिलेगी. आज के युवाओं और समाज के लिए कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ता को इनके नेतृत्व पर विश्वास करके बिहार में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करने के प्रति सजग रहना होगा. साथ ही लालू प्रसाद ने जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लोहा लिया है उसे तेजस्वी यादव मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. मौके पर आरजेडी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.