पटनाः पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए पटना एम्स ने दो नंबर जारी किए हैं. जो भी वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और उन्हें कोरोना ना हुआ हो. अस्पताल की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9471408832 और 9919688888 है. इच्छुक लोग इस पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने कोरोना वैक्सीन संग्रहण सेंटर के लिए केंद्र सरकार से मांगी मदद, भेजी गई सूची पर बनी सहमति
अधिक से अधिक लोग ट्रायल में हों शामिल
ट्रायल में भाग लेने वालों को आने-जाने के खर्च के रूप में 750 रुपये दिए जा रहे हैं. पटना एम्स ने अपील करते हुए कहा है कि ट्रायल में अधिक से अधिक लोग शामिल हों.