पटना: बिहार के 12 जिले के 78 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. लोग अपने घर छोड़ ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं. इसको लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का आकलन करवाकर विभाग जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएगा.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बाढ़ का पानी हटने के बाद विभाग किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कराएगा. आंकलन कराने के बाद किसानों को सरकार राहत देगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसान बेहाल हैं, फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
किसानों को दी जाएगी मदद
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता है. किसानों को किसी भी सूरत में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी हटने के बाद बिहार सरकार आंकलन करवाएगी कि किसानों को कितने का नुकसान हुआ है. इसके बाद किसानों को मदद दी जाएगी.