पटना: बिहार में भी स्थिति दल के आने की संभावना लगातार बढ़ती चली जा रही है. टिड्डी दल प्रयागराज तक पहुंच चुका है. यूपी में टिड्डी दल के पहुंचने पर अब बिहार में भी आने की संभावना जताई जा रही है. इसको रोकने के लिए कृषि विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के किसानों को अलर्ट कर दिया है. वहीं, रसायनिक छिड़काव की भी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.
प्रेम कुमार ने दावा किया कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में किसानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारी रात्रि विश्राम भी गांव में कर रहे हैं. निश्चित तौर पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में रसायन का छिड़काव क्षेत्र में किया जाए, इसकी भी प्रबंध विभाग ने कर ली है. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने के लिए विभागीय अधिकारी सीमावर्ती जिले में कैंप भी कर रहे हैं. इसके अलावा रसायनिक छिड़काव करने वाले यंत्र और 1000 से ज्यादा ट्रैक्टर की व्यवस्था सीमावर्ती जिलों में पहले ही कर दी गई है.
'टिड्डी दल को रोकने की कोशिश जारी'
कृषि मंत्री ने बताया कि जिस तरह से टिड्डी दल दल आगे बढ़ रहा है. भारत सरकार की कृषि विभाग की टीम उस क्षेत्र में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी से बात कर रहे हैं. निश्चित तौर पर टिड्डी दल को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. हमारी कोशिश है कि टिड्डी दल को बिहार आने से रोका जाए, इसको लेकर हमारा अभियान जारी है.