पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फिक्की द्वारा आयोजित इंडिया मेज समिट 2021 में डिजिटल माध्यम से भाग लिया. डिजिटल माध्यम से आयोजित इस सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला सहित काफी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे.
कृषि मंत्री ने बिहार में मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना को लेकर चर्चा की और सम्मेलन में आये उद्योगपतियों से भी बिहार में उद्योग लगाने की अपील की. मंत्री ने कहा कि मक्का आधारित उद्योग लगाने के लिए जो भी जरूरत होगी, हमारी सरकार उसे पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, JLNMCH-ANMMCH होगा कोविड डेडिकेटेड, LNMU 25 अप्रैल तक बंद
'उद्योगपति यहां आकर उद्योग लगाए सरकार उन्हें बिजली पानी, अच्छी सड़क के साथ-साथ सुरक्षा भी देगी. साथ ही विभाग मक्का के फसल उपजाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाएगा': अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
कृषि आधारित उद्योग लगाने की चर्चा लगातार राज्य सरकार कर रही है. अब देखना यह है कि बिहार में सरकार कृषि आधारित उद्योग लगाने में कितनी सफल होती है.