पटना: पीएमसीएच में भर्ती रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पांचवें दिन महागठबंधन के नेताओं की अपील के बाद अनशन तोड़ दिया. कुशवाहा का अनशन तुड़वाने के लिए तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, शरद यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मुकेश सहनी सहित कई बड़े नेता पहुंचे. सभी ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. वहीं, महागठबंधन ने ऐलान करते हुए कहा कि सभी घटक दल मिलकर सरकार को घेरने का काम करेंगे.
अनशन पर बैठे कुशवाहा की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें शुक्रवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उपेंद्र कुशवाहा का अनशन तुड़वाने गए महागठबंधन के नेताओं ने इससे पहले प्रेस वार्ता की. जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और उपेंद्र कुशवाहा को हमारा पूरा समर्थन है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे में चूर है. नीतीश कुमार को चिंता सिर्फ कुर्सी बचाने की है.
तेजस्वी ने किया ऐलान...
इस पीसी में तेजस्वी ने ऐलान करते हुए कहा कि हम महागठबंधन के लोग कुशवाहा जी से अनशन तोड़ने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा जी अपने स्वास्थ्य को बेहतर करें. महागठबंधन मिलकर सरकार को घेरने का काम करेगा. ये सरकार कान में रुई और मुंह में दही जमाए बैठी है. इस दौरान तेजस्वी ने सरकार को कसाई भी कह डाला.