ETV Bharat / state

तेजस्वी की अगुवाई में RJD की बैठक, नेताओं को दशहरा बाद चुनावी क्षेत्रों में कैंप करने का मिला टास्क - उपचुनाव

आरजेडी (RJD) की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नेताओं को कहा कि सभी लोग दशहरा के बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में जाएं और उपचुनाव (By-Election) होने तक कैंप करें. नेता प्रतिपक्ष ने दोनों सीटों पर जीत के लिए टास्क भी दिया है.

RJD
RJD
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:00 PM IST

पटना: मंगलवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अहम बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई में हुई इस मीटिंग के दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ.

ये भी पढ़ें: 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ

तेजस्वी यादव ने विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशियों से राय-शुमारी की. साथ ही उन्हें उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण टास्क भी दिया. सभी के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी भी तय की गई है.

बैठक के दौरान मौजूद आरजेडी के नेता
बैठक के दौरान मौजूद आरजेडी के नेता

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के दौरान नेताओं से चर्चा करते हुए उपचुनाव में जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने नेताओं से कहा कि वे दशहरा के बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी कैंप करें और अधिक से अधिक लोगों तक संपर्क स्थापित करें.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कौन नेता कहां रहेगा और किसकी क्या जिम्मेदारी होगी, यह तमाम बातें नेता प्रतिपक्ष ने बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि बूथ स्तर तक पिछली बार जो गलतियां हुई थी, वह दोबारा ना हो इस बात का पार्टी पूरा यकीन कर लेना चाहती है.

वहीं, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर बारी-बारी से सभी प्रकोष्ठ और विधायक दल के साथ तमाम अन्य बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश पदाधिकारियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग के बाद विधायक दल की बैठक हो चुकी है. जिसमें सभी विधायकों और पदाधिकारियों को उपचुनाव के लिए टास्क सौंपा गया है. अब बारी विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी के उन प्रत्याशियों की है. जो किसी वजह से जीत हासिल नहीं कर सके. ऐसे 69 प्रत्याशी और उनके अलावा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ आज नेता प्रतिपक्ष यादव ने चर्चा की. आपको बताएं कि तेजस्वी यादव के अलावे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक मेहता, अब्दुल बारी सिद्दीकी, वृषिण पटेल, उदय नारायण चौधरी, तनवीर अख्तर, भोला यादव और लवली आनंद समेत कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए थे.

पटना: मंगलवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अहम बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई में हुई इस मीटिंग के दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ.

ये भी पढ़ें: 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ

तेजस्वी यादव ने विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशियों से राय-शुमारी की. साथ ही उन्हें उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण टास्क भी दिया. सभी के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी भी तय की गई है.

बैठक के दौरान मौजूद आरजेडी के नेता
बैठक के दौरान मौजूद आरजेडी के नेता

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के दौरान नेताओं से चर्चा करते हुए उपचुनाव में जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने नेताओं से कहा कि वे दशहरा के बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी कैंप करें और अधिक से अधिक लोगों तक संपर्क स्थापित करें.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कौन नेता कहां रहेगा और किसकी क्या जिम्मेदारी होगी, यह तमाम बातें नेता प्रतिपक्ष ने बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि बूथ स्तर तक पिछली बार जो गलतियां हुई थी, वह दोबारा ना हो इस बात का पार्टी पूरा यकीन कर लेना चाहती है.

वहीं, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर बारी-बारी से सभी प्रकोष्ठ और विधायक दल के साथ तमाम अन्य बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश पदाधिकारियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग के बाद विधायक दल की बैठक हो चुकी है. जिसमें सभी विधायकों और पदाधिकारियों को उपचुनाव के लिए टास्क सौंपा गया है. अब बारी विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी के उन प्रत्याशियों की है. जो किसी वजह से जीत हासिल नहीं कर सके. ऐसे 69 प्रत्याशी और उनके अलावा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ आज नेता प्रतिपक्ष यादव ने चर्चा की. आपको बताएं कि तेजस्वी यादव के अलावे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक मेहता, अब्दुल बारी सिद्दीकी, वृषिण पटेल, उदय नारायण चौधरी, तनवीर अख्तर, भोला यादव और लवली आनंद समेत कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए थे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.