ETV Bharat / state

हार के बाद फिर लालू-राबड़ी की शरण में राजद, चुनाव में कर दिया था किनारे - शक्ति यादव

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान से लालू यादव, राबड़ी देवी समेत तमाम दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया था. पोस्टर और प्रचार में सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही पार्टी का चेहरा बने रहे. चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर पार्टी लालू-राबड़ी की शरण में है.

RJD
राष्ट्रीय जनता दल
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:14 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान से लालू यादव, राबड़ी देवी समेत तमाम दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया था. पोस्टर और प्रचार में सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही पार्टी का चेहरा बने रहे. चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर पार्टी लालू-राबड़ी की शरण में है. पार्टी के बैनर-पोस्टर में लालू और राबड़ी को प्रमुख स्थान दिया गया है.

चुनाव में नजर नहीं आया था लालू का चेहरा
लालू यादव ने जब राजद का गठन किया था तब शायद किसी ने यह सोचा नहीं होगा कि एक वक्त ऐसा आएगा जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव का चेहरा नजर नहीं आएगा. लालू भले ही पार्टी के प्रचार अभियान और पोस्टर से गायब रहे, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी अहम भूमिका से कोई इंकार नहीं करता.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने पार्टी की बागडोर संभाली और महागठबंधन के चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा भी उन्होंने बखूबी संभाला. चुनाव के बाद एक बार फिर लालू और राबड़ी की तस्वीर राजद कार्यालय में प्रमुख तौर पर नजर आ रही है. जिस हॉल में समीक्षा बैठक हो रही है उसमें लगे पोस्टर में सिर्फ लालू और राबड़ी की तस्वीर है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चुनाव के बाद ऐसा क्या हुआ कि पार्टी फिर लालू और राबड़ी के शरण में चली गई.

तेजस्वी ही राजद के नेता
इस संबंध में राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ही हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे. लालू और राबड़ी हमारे दिल में बसते हैं.

"राजद और जदयू में बड़ा फर्क है. जदयू ने अपने वरिष्ठ नेताओं जॉर्ज फर्नांडिस और दिग्विजय सिंह के साथ क्या किया? यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन हम अपने नेताओं का सम्मान करना जानते हैं. लालू यादव और राबड़ी देवी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आज तेजस्वी यादव ही पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं."- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान से लालू यादव, राबड़ी देवी समेत तमाम दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया था. पोस्टर और प्रचार में सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही पार्टी का चेहरा बने रहे. चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर पार्टी लालू-राबड़ी की शरण में है. पार्टी के बैनर-पोस्टर में लालू और राबड़ी को प्रमुख स्थान दिया गया है.

चुनाव में नजर नहीं आया था लालू का चेहरा
लालू यादव ने जब राजद का गठन किया था तब शायद किसी ने यह सोचा नहीं होगा कि एक वक्त ऐसा आएगा जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव का चेहरा नजर नहीं आएगा. लालू भले ही पार्टी के प्रचार अभियान और पोस्टर से गायब रहे, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी अहम भूमिका से कोई इंकार नहीं करता.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने पार्टी की बागडोर संभाली और महागठबंधन के चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा भी उन्होंने बखूबी संभाला. चुनाव के बाद एक बार फिर लालू और राबड़ी की तस्वीर राजद कार्यालय में प्रमुख तौर पर नजर आ रही है. जिस हॉल में समीक्षा बैठक हो रही है उसमें लगे पोस्टर में सिर्फ लालू और राबड़ी की तस्वीर है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चुनाव के बाद ऐसा क्या हुआ कि पार्टी फिर लालू और राबड़ी के शरण में चली गई.

तेजस्वी ही राजद के नेता
इस संबंध में राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ही हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे. लालू और राबड़ी हमारे दिल में बसते हैं.

"राजद और जदयू में बड़ा फर्क है. जदयू ने अपने वरिष्ठ नेताओं जॉर्ज फर्नांडिस और दिग्विजय सिंह के साथ क्या किया? यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन हम अपने नेताओं का सम्मान करना जानते हैं. लालू यादव और राबड़ी देवी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आज तेजस्वी यादव ही पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं."- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.