पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां राजधानी पटना में अब अंतिम चरण पर हैं. इसी क्रम में मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन ने अपने दंडाधिकारियों के साथ तैयारियों को फाइनल टच देते हुए ब्रीफिंग की. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों तक छठ घाट पर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की तैनाती शुरू हो जाएगी. पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाएंगे.
दंडाधिकारियों के साथ की गई ब्रीफिंग: इसको लेकर मसौढी अनुमंडल प्रशासन की ओर सेएसडीएम और एसपी की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई. इस दौरान एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घाटों पर सारी सुविधाएं उपलबद्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के लिए पहली प्राथमिकता है.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश: इस दौरान कई मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं के बारे में समीक्षा की गई. पुलिस जवानों को घाट पर भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा और सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है. बताया गया कि पूरे मसौढी अनुमंडल में 60 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 20 छठ घाट अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं.
प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा: सभी दंडाधिकारियों को सभी घाटों पर सुरक्षात्मक ट्रिपल बैरिकेडिंग एवं साइन बोर्ड लगाने, बैरिकेडिंग मानकों की रूप रेखा सुनिश्चित करने एवं खतरनाक घाटों पर विशेष तौर पर व्यवस्था करते हुए लाल रंग के कपड़े से घेरने के लिए निर्देशित किया गया. सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाट का नाम, वॉच टावर और अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नंबरिंग करने की तैयारी की समीक्षा की गई.
बच्चों के पैकेट में नाम-पता लिखने की अपील: इसके अलावा छठ घाट पर आने वाले परिजनों से छोटे बच्चों के पैकेट में नाम, पता मोबाइल नंबर रखने के लिए आम आवाम से अपील की गई. बताया गया कि विभिन्न छठ घाट पर सादे ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी भ्रमण करते रहेंगे. मसौढी अनुमंडल कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीन पालियों में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
छठ घाटों पर रहेगी पूरी व्यवस्था: सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, अप्रोच पथ को सुगम एवं अवरोध मुक्त करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके अलावा सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मुस्तैद रहेंगी. इसके अलावा सभी प्रखंडों एवं अंचलों के अंचलाधिकारी से छठ घाट का फाइनल टच लिया गया है. वहीं सभी दंडाधिकारियों को डेडीकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने के लिए कहा गया है.
"सभी आम आवाम से अपील है कि छठ घाट पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं जलाएं. अफवाहों से दूर रहें और किसी भी तरह की कोई भी सूचना मिलने पर घाट पर बने पुलिस डेक्स को सूचित करें."- प्रीति कुमारी, SDM
पढ़ें: बेतिया में सागर पोखरा छठ घाट पर दिखने लगी छठ की छटा, नगर निगम में बनाये गए हैं 43 घाट