पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आयोजित होने वाले बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमत कथा के कार्यक्रम को लेकर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं अब बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिन शर्तों के आधार पर कार्यक्रम करने के लिए लाइसेंस दिया है, वह अभी तक अधूरा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई खामियां पाई गई हैं.
पढ़ें- Bageshwar Baba: आ गया DSS छा गया DSS... बाबा बागेश्वर के विरोध के लिए तैयार है तेजप्रताप की सेना..
बागेश्वर सरकार के पटना प्रवचन पर संकट!: जिला प्रशासन की ओर से आयोजकों को जारी नोटिस में कहा गया है कि कथा वाचन से एक दिन पहले शुक्रवार को पंडाल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. वॉच टावर और अग्निशमन यंत्र भी अपर्याप्त हैं. वहीं दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है, निजी कार्यक्रम है. लेकिन बाबा की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहेंगे. सभी जिम्मेदारी आयोजककर्ता की होगी. कोई भी अनहोनी होगी तो उनसे जवाब मांगा जाएगा. इसी के आधार पर उन्हें कार्यक्रम को लेकर लाइसेंस दिया गया है.
"अगर लाइसेंस के आधार पर कोई भी चूक होती है तो आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो. कोई अनहोनी हो तो तुरंत बचाया जा सके."- प्रदीप कुमार सिंह ,दानापुर एसडीएम
आयोजकों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस: बता दें कि नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाबा की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसको लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी हो रही है. विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नौबतपुर के तरेत पाली मठ में कल 13 मई से बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमतकथा का आयोजन होने जा रहा है. आयोजककर्ता के साथ बैठक की गई. कार्यक्रम का लाइसेंस शर्त के आधार पर दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था हो या पार्किंग व्यवस्था इसका भी ध्यान कार्यक्रम के दौरान रखा गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जवानों की तैनाती की जाएगी और पार्किंग को लेकर आयोजककर्ता को दिशा निर्देश दिया गया है.