ETV Bharat / state

कन्टेनमेंट एरिया में लोगों की आवाजाही बैन, लोगों की जरूरतें पूरी कर रहा प्रशासन

पटना के बोली रोड और खाजपुरा में बने कन्टेनमेंट एरिया में प्रशासन की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है. प्रशासन ने आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

कन्टेनमेंट एरिया में लोगों की आवाजाही बैन
कन्टेनमेंट एरिया में लोगों की आवाजाही बैन
author img

By

Published : May 6, 2020, 2:29 PM IST

Updated : May 7, 2020, 10:59 AM IST

पटना: राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र में कन्टेनमेंट एरिया बनाया गया है. यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. जिला प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र में कुछ किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जो सुबह 8 से 10 बजे और साम 5 से 6 बजे तक खुलती हैं. लेकिन, इस दौरान वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान खरीदने की सलाह दी गई है.

कन्टेनमेंट जोन के लोगों को बिग बास्केट की ओर से भी आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है. आर्डर के सामान उस क्षेत्र में सेल्समैन की मदद से पहुंचाया जाता है. सेल्समैन का कहना है कि सभी तरह के सामान की खपत इस क्षेत्र में ज्यादा है और हम उपलब्ध करा रहे हैं.

'फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं'
सेल्समैन ने बताया कि कहा कि निश्चित तौर पर खाजपुरा बेली रोड का ये क्षेत्र 12 दिनों से कन्टेनमेंट क्षेत्र बना हुआ है. जबकि इस क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से एक भी मरीज नहीं मिला है. सेल्समैन का ये भी कहना है कि प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में राहत नहीं दी जाने वाली है. इसका कारण है कि इस एरिया के अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक नहीं हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार में 536 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है. जिसमें 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में मदद पुहंचाई जा रही है. वहीं, लगातार लोगों से सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा जा रहा है.

पटना: राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र में कन्टेनमेंट एरिया बनाया गया है. यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. जिला प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र में कुछ किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जो सुबह 8 से 10 बजे और साम 5 से 6 बजे तक खुलती हैं. लेकिन, इस दौरान वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान खरीदने की सलाह दी गई है.

कन्टेनमेंट जोन के लोगों को बिग बास्केट की ओर से भी आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है. आर्डर के सामान उस क्षेत्र में सेल्समैन की मदद से पहुंचाया जाता है. सेल्समैन का कहना है कि सभी तरह के सामान की खपत इस क्षेत्र में ज्यादा है और हम उपलब्ध करा रहे हैं.

'फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं'
सेल्समैन ने बताया कि कहा कि निश्चित तौर पर खाजपुरा बेली रोड का ये क्षेत्र 12 दिनों से कन्टेनमेंट क्षेत्र बना हुआ है. जबकि इस क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से एक भी मरीज नहीं मिला है. सेल्समैन का ये भी कहना है कि प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में राहत नहीं दी जाने वाली है. इसका कारण है कि इस एरिया के अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक नहीं हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार में 536 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है. जिसमें 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में मदद पुहंचाई जा रही है. वहीं, लगातार लोगों से सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा जा रहा है.

Last Updated : May 7, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.