पटना: गोपालगंज हत्याकांड मामले पर आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज तक मार्च निकालने का ऐलान किया था. इसके बाद शुक्रवार को राबड़ी आवास पर राजद के सभी विधायक पहुंच गए. लेकिन, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लागू होने के चलते अनुमति नहीं दी. इसके बाद विधायकों ने वहां जमकर हंगामा किया. इसी को लेकर एडीएम से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की.
राबड़ी आवास पर मौजूद लॉ एंड ऑर्डर के एडीएम के के सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. अन्तरजिला यात्रा करने पर रोक है. अगर सभी विधायक के पास आदेश होता, तो जा सकते थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली है. इसीलिए हम लोगों ने रोका है.
'नियम तोड़ने वाले विधायकों पर होगी कार्रवाई'
एडीएम के के सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो राजद विधायक अपने जिले से पटना आए हैं. उसकी भी वीडियोग्राफी कराई गई है और उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि लॉकडाउन में जो जिला प्रशासन का आदेश है. उसका पालन करवा रहे हैं. इसके अलावा हम कुछ नहीं कह सकते.