पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ ढोलक बजाया और नृत्य भी किया. आदिवासियों को एकजुट करना, पार्टी से जोड़ना इस सम्मेल का उद्देश्य बताया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Adiwasi Sammelan : आरजेडी का आदिवासी सम्मेलन आज, लालू प्रसाद उद्धाटन कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
आदिवासी उपेक्षित महसूस कर रहे थे: राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की तरफ से करीब 23 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद राजद के प्रदेश कार्यालय में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें राजद के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. इसी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तेज प्रताप यादव पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे. राजद नेता ने बताया कि झारखंड बनने के बाद बिहार में रह रहे आदिवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. उनकी समस्याओं आदि के निबटारे के बात भी इसमें होगी.
जोहार कह कर संबोधित किया: सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने अपने तमाम आदिवासी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोहार कह कर संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ उनके पारंपरिक वाद्य यंत्र को बजाया. उनके साथ नृत्य भी किया. यह पूछे जाने पर कि बीजेपी के नेता विजय सिन्हा ने यह कहा है कि बीजेपी ने लालू प्रसाद को पिंजरे में बंद कर दिया था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'गरीब आदमी को ही जेल में बंद कर सकते हैं.
'गरीब आदमी को ही जेल में बंद कर सकते हैं (भाजपा). अंबानी और अडानी को कर के दिखाएं.'- तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार