ETV Bharat / state

नए साल में ड्रोन से लैस होगी बिहार पुलिस, 50 दियारा क्षेत्रों में अपराधियों पर रखेगी नजर - ड्रोन से निगरानी

Jitendra Singh Gangwar: बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए कवायद की जा रही है. मिशन सुरक्षा के दूसरे चरण में अब बिहार में अपराध को ड्रोन से नियंत्रण किया जाएगा. 2024 में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कई तरह के अभियान चलाएगी. ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 9:29 PM IST

पटना में पत्रकारों से बात करते एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नये साल के पहले दिन से अपराधियों को बख्सने के मूड में नहीं है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस एक्शन मूड में है. बिहार पुलिस अब अपराधियों पर ड्रोन से प्रहार करेगी. इसके लिए पुलिस ड्रोन खरीदेगा. दियारा क्षेत्र के साथ-साथ नक्सलियों और शराब माफियाओं पर बिहार पुलिस ड्रोन से निगरानी कर अपराधियों के मनसूबों को ध्वस्त करेगी.

ड्रोन से निगरानी: पटना में सोमवार को एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि नए साल में मिशन सुरक्षा के दूसरे चरण में अपराध की जड़ पर चोट करने के लिए ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की जाएगी. बिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन से निगरानी के बाद बिहार पुलिस ड्रोन यूनिट को मिशन सुरक्षा के तहत धरातल में उतारने की शुरुआत करने वाली है. उन्होने बताया कि अपराध की जड़ पर प्रहार करने के लिए पुलिस विशेष टीम और अभियान चलाने की तैयारी कर ली है.

"अब गांव में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. दियारा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही साथ गांव में जाकर पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगी.उस व्हाट्सएप ग्रुप पर अपराधियों के फोटो शेयर किए जाएंगे. सूचना देने वाले को भी इनाम दिया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी मुख्यालय

बालू खनन और अवैध शराब माफियाओं पर नजर: उन्होंने बताया कि मिशन सुरक्षा के पहले चरण में बिहार के दियारा 50 क्षेत्रों को चिह्नित कर एसटीएफ और बिहार पुलिस को तैनात करते हुए दियारा क्षेत्रों में पुलिस कैंप लगाने की व्यवस्था की गई. वहीं अब दूसरे चरण में ड्रोनों के जरिए अफीम की खेती,अवैध बालू खनन,अवैध शराब माफियाओं,पर्व त्यौहार में गंगा घाटों और सड़कों पर उमड़ने वाले भीड़ पर निगाह रखने के लिए ड्रोन की विशेष व्यवस्था और पुलिस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग देने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें

एक क्लिक पर एसपी पढ़ सकेंगे अपने थानों की स्टेशन डायरी में दर्ज इंट्रियां, जानिये क्या है नई व्यवस्था

बिहार के सभी थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी होगी दर्ज, ADG ने बताये CCTNS से जुड़ने के फायदे

पटना में पत्रकारों से बात करते एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नये साल के पहले दिन से अपराधियों को बख्सने के मूड में नहीं है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस एक्शन मूड में है. बिहार पुलिस अब अपराधियों पर ड्रोन से प्रहार करेगी. इसके लिए पुलिस ड्रोन खरीदेगा. दियारा क्षेत्र के साथ-साथ नक्सलियों और शराब माफियाओं पर बिहार पुलिस ड्रोन से निगरानी कर अपराधियों के मनसूबों को ध्वस्त करेगी.

ड्रोन से निगरानी: पटना में सोमवार को एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि नए साल में मिशन सुरक्षा के दूसरे चरण में अपराध की जड़ पर चोट करने के लिए ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की जाएगी. बिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन से निगरानी के बाद बिहार पुलिस ड्रोन यूनिट को मिशन सुरक्षा के तहत धरातल में उतारने की शुरुआत करने वाली है. उन्होने बताया कि अपराध की जड़ पर प्रहार करने के लिए पुलिस विशेष टीम और अभियान चलाने की तैयारी कर ली है.

"अब गांव में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. दियारा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही साथ गांव में जाकर पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगी.उस व्हाट्सएप ग्रुप पर अपराधियों के फोटो शेयर किए जाएंगे. सूचना देने वाले को भी इनाम दिया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी मुख्यालय

बालू खनन और अवैध शराब माफियाओं पर नजर: उन्होंने बताया कि मिशन सुरक्षा के पहले चरण में बिहार के दियारा 50 क्षेत्रों को चिह्नित कर एसटीएफ और बिहार पुलिस को तैनात करते हुए दियारा क्षेत्रों में पुलिस कैंप लगाने की व्यवस्था की गई. वहीं अब दूसरे चरण में ड्रोनों के जरिए अफीम की खेती,अवैध बालू खनन,अवैध शराब माफियाओं,पर्व त्यौहार में गंगा घाटों और सड़कों पर उमड़ने वाले भीड़ पर निगाह रखने के लिए ड्रोन की विशेष व्यवस्था और पुलिस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग देने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें

एक क्लिक पर एसपी पढ़ सकेंगे अपने थानों की स्टेशन डायरी में दर्ज इंट्रियां, जानिये क्या है नई व्यवस्था

बिहार के सभी थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी होगी दर्ज, ADG ने बताये CCTNS से जुड़ने के फायदे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.