पटना: 22 से 27 फरवरी तक आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह 2022 (Bihar Police Week 2022) के तहत तीन दिवसीय इंडोर प्रोग्राम का गुरुवार को समापन हो गया. जिसके बाद बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने राष्ट्रपति का सराहनीय पदक प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार को बेस्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस सप्ताह: आज गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन, अंतिम दिन CM नीतीश पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित
इसके अलावे राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें आईपीएस अधिकारी संजय कुमार, पुलिस उप अधीक्षक (रिटायर्ड) जय नारायण प्रसाद, पुलिस उप अधीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक अर्जुन लाल, पुलिस अवर निरीक्षक सुनीता कुमारी और पुलिस अवर निरीक्षक हनाउल्ला खान भी शामिल हैं.
इसके अलावा वर्ष 2019-20 के लिए पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत होने वाले दो पुलिसकर्मी सिपाही अनुरंजन कुमार और सिपाही विपिन कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया है. वहीं असाधारण आसूचना कुशलता पदक से पुलिस निरीक्षक वैशाली प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि पुलिस की ओर से इंडोर कार्यक्रम में महाराष्ट्र के होमगार्ड के डीजी को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने पुलिस के विभिन्न मुद्दों पर पुलिस के सवालों का जवाब भी दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP