पटना: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके में पुलिस ने मास्क के लिए एक युवक को टोका तो वह पुलिस से उलझ गया. देखते-देखते उसके परिजन भी आ गए और पुलिस वालों के साथ हाथापाई करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया है कि गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से दारोगा की पिटाई शुरू कर दी. अब इस मामले में ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. बहुत जल्द उन तमाम असामाजिक तत्वों को गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कर न्यायालय से सजा दिलवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पटना के शाहगंज में दारोगा की पिटाई, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनता की सुरक्षा में पुलिस, सम्मान करना चाहिए
पुलिस मुख्यालय की ADG जितेंद्र कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस करोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्क के रूप में अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात हैं.
उनका सम्मान करना चाहिए ना कि उन पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना चाहिए. कुछ असामाजिक तत्व भीड़ में घुसकर इस तरह की घटनाओं का अंजाम देते हैं. उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.