पटना: शुक्रवार को पूरे देश में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि शिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के सभी शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों से शिव बारात निकाली जाएगी. शहर के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने जिले के सभी शिवालयों में पुलिस जवानों की भारी तैनाती का आदेश भी जारी कर दिया है.
संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना के राजा पुल और खाजपुरा इलाके से काफी संख्या में शिव बारात निकलती है. जिसको लेकर उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रखी जाएगी. खास कर जिले के संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस दंडाधिकारी और पुलिसबल की तैनाती का आदेश जारी किया गया है.