पटना: राजधानी के तारामंडल सभागार में अदब-ए-मौसिकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की तरफ से की गई. कार्यक्रम के दौरान संगीत पर संगीत शास्त्रियों ने चर्चा किया. कार्यक्रम में संगीत के घराने परंपरा पर चर्चा की गई. संगीत के देवप्रिया परंपरा, देवदासी परंपरा, घराना परंपरा, तवायफ परंपरा पर संगीत के ज्ञाताओं ने अपने विचार रखें.
अयोग्य लोग भी घराना परंपरा में रहे शामिल
डॉ. अजीत प्रधान ने कहा कि घराना परंपरा ने संगीत की धरोहर को जरूर आगे बढ़ाया, लेकिन परिवारवाद होने के कारण कई बार अयोग्य लोग भी घराना परंपरा में शामिल रहे. जिसका नुकसान संगीत को उठाना पड़ा. स्वर्ण माल्य गणेश ने देवदासी परंपरा की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पक्ष पर अपनी बात रखी.
तबले पर दी मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम के अंत में पंडित सुरेश तलवार का आवर्तन कंसर्ट हुआ. कंसर्ट में पंडित सुरेश तलवार ने तबले पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. पूजा से मन पावन होय की धुन पर तबला वादन की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली.