पटना: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीतू चंद्रा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल (Patna Khadi Mall) पहुंचीं थी. जहां, अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने खादी के कपड़ों की खरीदारी (Nitu Chandra Did Shopping In Patna khadi Mall) की. इस दौरान नीतू चंद्रा ने कहा कि बिहार में खादी मॉल खुला है जो प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस मॉल में एक छत के नीचे खादी से बने कई तरह के कपड़े हैं. साथ ही उन्होंने इस मॉल के लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: नीतू चंद्रा से नीतू चंद्र श्रीवास्तव कैसे बन गईं ये मशहूर एक्ट्रेस, जानिए क्या है आगे का प्लान
पटना के खादी मॉल पहुंची नीतू चंद्रा: खादी मॉल में शॉपिंग के दौरान अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने बताया कि बचपन से ही उन्हें खादी के कपड़ों से लगाव रहा है. हमलोग गर्मी में अभी भी खादी पहनते हैं. उन्होंने कहा कि खादी के कपड़ों की यहां क्वालिटी बहुत अच्छी है. साथ ही नीतू चंद्रा ने अपने हॉलीवुड फ़िल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' (Never Back Down: Revolt) के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि दर्शक इस फिल्म को बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं. उम्मीद है कि दर्शकों का प्यार हमें आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा.
पटना में काफी बदलाव हुआ: नीतू चंद्रा: वहीं, नीतू चंद्रा ने बताया कि लंबे समय के बाद वो पटना पहुंची हैं. अभी अपनो के पास हैं, कोरोना को लेकर बहुत गैप हो गया था. यहां बहुत अच्छा लग रहा है. पटना में भी बहुत कुछ बदला है, सरकार बहुत कुछ कर रही है. इस तरीके का खादी मॉल बनाने से बुनकरों को भी रोजगार मिल रहा है और छोटे व्यापारी भी लाभान्वित हो रहे हैं. ऐसे ही हमारा बिहार आगे बढ़ते रहे यही दिली तम्मना है.
तायक्वांडो चैपियन हैं नीतू: नीतू अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में उन्होंने अपनी तायक्वांडो स्किल्स का प्रदर्शन किया है. बहुत कम लोग जानते है कि नीतू एक ट्रेंड तायक्वांडो चैपियन (Nitu Chandra Srivastava ) हैं. फिल्म में उनके साथ, माइकल बिसपिंग, ब्रूक जॉन्सटन, डायना होयोस और जेस फॉकनर जैसे कलाकार हैं. मांडले पिक्चर्स द्वारा निर्मित और केली मैडिसन निर्देशित इस फिल्म में माइकल बिसपिंग, ब्रुक जॉनसन, डायना होयोस और जेम्स फॉल्कनर की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म 'नेवर बैक डाउन रिवोल्ट' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इस फिल्म में नीतू को एक फाइटर के रूप में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, CM ने बेहतरीन अभिनय के लिये दी बधाई
कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं नीतू : बता दें कि नीतू चंद्रा हॉलीवुड से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में और इसके अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड को लेकर नीतू ये आरोप लगा चुकी हैं कि उनसे इंडस्ट्री में करीब 6 फिल्में छीनी गई थी. नीतू ने 'देसवा' और 'मिथिला मखान' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अपने भाई नितिन चंद्रा के साथ चंपारण टॉकीज नामक एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP