ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: आम्रपाली के इस वीडियो को देख फैंस पूछ रहे- बियाह हो गइल का हो? - मरले बा सईयां ऐसन रे

अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पटना से इलाज कराने की बात कह रही हैं. इलाज वो क्यों करा रहीं है, इसका कारण भी उन्होंने बताया है.

ं
ंम
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 6:37 AM IST

पटनाः भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गानों और फिल्मों के रिलीज होते ही दर्शक उसे हाथों हाथ लेते हैं, सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार आम्रपाली ने जो रील पोस्ट की है, उसमें वो अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं, वो कह रही हैं कि मरले बा सईयां ऐसन रे, 'पटना से चलता दवईया, ये अलग बात है कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन वो किस सईयां के बारे में कह रही हैं. उनके चाहने वाले इसको लेकर सस्पेंस में हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Latest News: आम्रपाली ने कहा- सइयां जी आप सेल्फिस निकले, फैंस बोले- 'फ्यूचर हसबैंड को डेडिकेट है'

फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंटः इस वीडियो रील को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और इस पर भर- भरकर कमेंट किया है. उनके फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि किस पति के बारे कह रही हो, आपने तो शादी ही नहीं की है. एक यूजर ने लिखा है- बियाह हो गइल का हो?, तो वहीं दूसरे ने लिखा है- 'लेकिन सईया त नहीं है आपका'. एक अन्य फैंस ने लिखा है- 'कौन मरले बिया हो' दूसरे ने लिखा- 'हम रील डाउनलोड कर के लिए अब आप डिलीट भी कर देंगे फिर भी मेरे पास रहेगा'. तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'आप आप अपना मोटापा पहले घाटाओ'

साल 2022 में रिलीज हुआ था गानाः जिस गाने पर आम्रपाली ने रील बनाया है वो पिछले साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसके बोल हैं- 'पटना से चलता दवाइया' इस गाने को सिंगर रणजीत सिंह ने गाया है, जबकि गीत सोनू सनेही के हैं, संगीत विकास यादव का है और इसे वायानेट मीडिया प्रा. लिमिटेड की ओर से जारी किया गया था. रिलीज के बाद ही ये गाना काफी वायरल हुआ था, जिस पर अब तक कई लोग रील बना चुके हैं.

पति को लेकर अक्सर बनाती हैं रीलः आपको बता दें कि इससे पहले आम्रपाली दुबे ने एक और रील बनाई थी, जिसमें वो अपने पति से काफी नराज दिखीं थीं. उस रील में भी वो कह रही थीं कि 'सइयां जी आप सेल्फिस निकले'. इस पर भी उनके फैंस ने मजेदार कमेंट किया था. हालांकि आम्रपाली ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन पति को लेकर रिलीज हुए गाने पर वो अक्सर अपनी वीडियो और रील शेयर करती रहती हैं.

निरहुआ के साथ अफेयर की है चर्चाः दरअसल भोजपुरी के मशहूर एक्टर निरहुआ के साथ आम्रपाली के अफेयर की चर्चा काफी रही है. कई बार तो उनकी शादी के फोटोज भी वायरल हुए हैं. लेकिन आज तक दावे के साथ ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों ने शादी की है या नहीं. दर्शकों को ऑन स्क्रीन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. या यूं कहें कि निरहुआ ने सबसे ज्यादा फिल्में आम्रपाली दुबे केसाथ ही की हैं. उनके गाने आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं.

पटनाः भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गानों और फिल्मों के रिलीज होते ही दर्शक उसे हाथों हाथ लेते हैं, सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार आम्रपाली ने जो रील पोस्ट की है, उसमें वो अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं, वो कह रही हैं कि मरले बा सईयां ऐसन रे, 'पटना से चलता दवईया, ये अलग बात है कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन वो किस सईयां के बारे में कह रही हैं. उनके चाहने वाले इसको लेकर सस्पेंस में हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Latest News: आम्रपाली ने कहा- सइयां जी आप सेल्फिस निकले, फैंस बोले- 'फ्यूचर हसबैंड को डेडिकेट है'

फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंटः इस वीडियो रील को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और इस पर भर- भरकर कमेंट किया है. उनके फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि किस पति के बारे कह रही हो, आपने तो शादी ही नहीं की है. एक यूजर ने लिखा है- बियाह हो गइल का हो?, तो वहीं दूसरे ने लिखा है- 'लेकिन सईया त नहीं है आपका'. एक अन्य फैंस ने लिखा है- 'कौन मरले बिया हो' दूसरे ने लिखा- 'हम रील डाउनलोड कर के लिए अब आप डिलीट भी कर देंगे फिर भी मेरे पास रहेगा'. तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'आप आप अपना मोटापा पहले घाटाओ'

साल 2022 में रिलीज हुआ था गानाः जिस गाने पर आम्रपाली ने रील बनाया है वो पिछले साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसके बोल हैं- 'पटना से चलता दवाइया' इस गाने को सिंगर रणजीत सिंह ने गाया है, जबकि गीत सोनू सनेही के हैं, संगीत विकास यादव का है और इसे वायानेट मीडिया प्रा. लिमिटेड की ओर से जारी किया गया था. रिलीज के बाद ही ये गाना काफी वायरल हुआ था, जिस पर अब तक कई लोग रील बना चुके हैं.

पति को लेकर अक्सर बनाती हैं रीलः आपको बता दें कि इससे पहले आम्रपाली दुबे ने एक और रील बनाई थी, जिसमें वो अपने पति से काफी नराज दिखीं थीं. उस रील में भी वो कह रही थीं कि 'सइयां जी आप सेल्फिस निकले'. इस पर भी उनके फैंस ने मजेदार कमेंट किया था. हालांकि आम्रपाली ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन पति को लेकर रिलीज हुए गाने पर वो अक्सर अपनी वीडियो और रील शेयर करती रहती हैं.

निरहुआ के साथ अफेयर की है चर्चाः दरअसल भोजपुरी के मशहूर एक्टर निरहुआ के साथ आम्रपाली के अफेयर की चर्चा काफी रही है. कई बार तो उनकी शादी के फोटोज भी वायरल हुए हैं. लेकिन आज तक दावे के साथ ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों ने शादी की है या नहीं. दर्शकों को ऑन स्क्रीन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. या यूं कहें कि निरहुआ ने सबसे ज्यादा फिल्में आम्रपाली दुबे केसाथ ही की हैं. उनके गाने आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं.

Last Updated : Feb 15, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.