पटना: बिग बॉस (Bigg Boss) और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) जैसे रियलिटी शो में सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के रहने वाले अभिनेता विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को पटना में एक निजी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि बिहार का बेटा होने के नाते कई बड़े शो का हिस्सा बन पाया, लेकिन दुख तब होता है जब बिहार में कला के लिए कुछ भी गंभीर पहल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोलीं डॉ. नीतू- 'स्टार बनने के चक्कर में परोसी जा रही भोजपुरी में फूहड़ता'
विशाल ने कहा कि दुख होता है कि बाहर जाकर बिहार के कलाकर लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं, लेकिन अपने ही प्रदेश में कलाकारों को मान सम्मान नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे यहां कोई डांस करना चाहता है तो घर-परिवार और समाज भी उसको नचनिया कह कर बुलाते हैं, लेकिन वास्तव में लोगों को उस तरह की फूहड़ता देखना पसंद है. इसलिए लोग अपनी सोच के हिसाब से उसे कुछ भी कह देते हैं. वास्तव में आर्ट को लेकर यहां के लोगों मे प्यार नहीं है.
अभिनेता ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एक खिलाड़ी और कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं है, सरकार नाकाम है. बिहार के युवाओं में खेल और कला के क्षेत्र में कूट-कूटकर भरा है. उन्होंने कहा कि कला और खेल से जुड़े लोगों को सम्मान के लिए एक कमिटी होनी चाहिए. जिससे कि बिहार के कलाकारों को मान-सम्मान और एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में फिल्मों की शूटिंग करवाना है तो UP की तरह बड़ा करना होगा दिल'
वहीं, उन्होंने कहा कि ऑल ओवर इंडिया में मधुबनी पेंटिंग को इतना सराहा जाता है. देश के कई राज्यों में मधुबनी पेंटिंग ने अपनी एक जगह बनाई हुई है, लेकिन जहां की मधुबनी पेंटिंग है, सरकार की तरफ से ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाया कि सरकार चाहे तो मधुबनी पेंटिंग को और बढ़ावा देकर रोजगार भी मुहैया करा सकती है.
आपको बताएं कि विशाल आदित्य सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 'बेगूसराय' सीरियल से की थी. जिसके बाद उन्होंने कुल्फी कुमार, बाजे वाला, नच बलिए, बिग बॉस-13 और खतरों के खिलाड़ी सीजन-11 में भी अपनी उम्दा कलाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.