पटना(मसौढ़ी): कोरोना संक्रमण के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. इस क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों पर मॉनिटरिंग करने में जुटा है. चुनाव में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर भी थानावार कार्रवाई हो रही है. आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि सभी लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा करा दिया जाए. लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आलोक में सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कर थाना मे जमा कराया जा रहा है. जो भी लाइसेंसी धारक अपने हथियार को थाने मे जमा नहीं करवा रहे उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव विभिन्न थाना स्तर पर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मसौढ़ी अनुमंडल के सभी 6 थानावार कुल 411 लाइसेंसी हथियार हैं. जिसमें अभी तक कुल 71 लोगों ने अपने0अपने हथियार जमा कराये हैं. 58 लोगों के हथियार के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव सभी थानावार भेजा गया है.
मसौढ़ी थाना
- कुल लाइसेंसी हथियार 130
- जमा -28
- रद्द करने का प्रस्ताव-12
धनरूआ थाना
- कुल लाइसेंसी हथियार-110
- जमा-16
- रद्द करने का प्रस्ताव-10
भगवानगंज थाना
- कुल लाइसेंसी हथियार:-70
- जमा:-28
- रद्द करने का प्रस्ताव:-31
कादिरगंज थाना
- कुल लाइसेंसी हथियार:-47
- जमा:-10
- रद्द करने का प्रस्ताव:-01
पुनपुन थाना
- कुल लाईसेंसी हथियार:-45
- जमा:-02
- रद्द करने का प्रस्ताव:-14
पिपरा थाना
- कुल लाईसेंसी हथियार:-09
- जमा:-07
- रद्द करने का प्रस्ताव:-00