पटनाः आए दिन बिहार के मसौढ़ी में जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़कों के दोनों किनारे बेतरीब ढंग से लगने वाले रिक्शा और ठेला चालक से मसौढी रोजाना जाम से त्राहिमाम हो रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मसौढी प्रीति कुमारी 5 दिनों का स्पेशल ड्राइव चला रही है. खुद सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग करते हुए सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगे हुए रिक्शा, ठेला को हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: सब्जी मंडी की नई टेंडर में नहीं पहुंचे संवेदक, अब नगर परिषद प्रशासन करेगी वसूली
फुटपाथ पर बने दुकानों को हटायाः सड़क के दोनों किनारो पर बने हुए सरकारी नाला पर बने फुटपाथ को हटाया जा रहा है. इस दौरान तकरीबन तीन दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को तोड़कर हटाया गया है. हजारों रुपया का जुर्माना भी काटा गया है, इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि जुर्माना काटने के बाद अगर फिर से दुकान लगाते हैं तो उसे पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.
5 दिनों तक चलेगा अभियानः इस पूरे टीम में नगर परिषद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मसौढ़ी थाना के पुलिस आमीन रामाधार सिंह समेत पूरी टीम दलबल के साथ शामिल रहे. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है. पांच दिवसीय अतिक्रमण हटाओ स्पेशल ड्राइव के तहत शहर में अतिकर्मण हटाया जाएगा.
"मसौढी में सड़कों पर बेतरतीब ढंग से रिक्शा एवं ठेला और अवैध दुकानों से महाजाम की स्थिति बन रही थी. ऐसे में 5 दिनो का स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया गया है और जुर्माना भी किया जा रहा है. आगे से सरकारी जमीन या फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई है." -प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढी