पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड (Double Murder In Masaurhi) का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पुनपुन के डुमरी इलाके का है. मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा (Masaurhi ASP Vaibhav Sharma) ने बताया कि आरोपी ने ढाई साल पहले मृतक जालेंद्र को डुमरी स्थित 8 कट्टा जमीन बेचा था. एग्रिमेट के नाम पर 28 लाख रुपये की मोटी रकम भी वसूल ली. इसके बाद जमीन की रिजस्ट्री करने में आनाकानी करने लगा.
यह भी पढ़ें: पटना में डबल मर्डर: 2 भाइयों की हत्या कर शवों के किए टुकड़े, बोरे में भरकर भूसे में छिपाई लाश
जमीन की कीमत डेढ़ करोड़: एएसपी ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री ढाई साल से लटका हुआ था. इस बीच जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ पहुंच गई. ऐसे में आरोपी के मन में लालच आ गया और उसके हत्या की साजिश रच डाली. हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पांच सहयोगियों को तैयार किया. योजना के मुताबिक बीते 4 जुलाई को मृतक जालेंद्र और मनीष को अपने घर बुलाया. दोनों मृतक मिलने के लिए उसके घर पहुंचे. इसी दौरान आरोपी ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले से गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
शव के किए टुकड़े-टुकड़े: गौरतलब है कि आरोपी ने हत्या से बचने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े करके बोरा में भर दिया और सुनसान इलाके में फेंक आया. शव मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मुख्य आरोपी पिंटू सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था. वह एक खाली पड़े घर में छीपकर रह रहा था लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से एक पिस्टल और सात हजार नकद बरामद हुए है. इस मामले में एक अन्य आरोपी मुन्ना फरार है.