पटना: महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. बिहार पुलिस में महिलाओं की तादाद अच्छी खासी है. पुलिस में काम करने महिलाओं का राष्ट्रीय औसत करीब 10.3 फीसदी है. जबकि बिहार पुलिस में करीब 25.03% महिलाएं काम कर रही हैं. बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर ये रिपोर्ट बनाई गई. इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी में 25.03% के साथ पहले पहले नंबर पर बिहार और दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है जहां पर 19.15% महिलाएं पुलिस में काम कर रही हैं.
पुलिस में महिलाओं की संख्या अधिक
राज्य सरकार द्वारा बिहार के सरकारी विभागों में कार्य करने के लिए 35% आरक्षण मिला हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाये गये हैं. थानों में महिलाओं के लिए शौचालय, स्नानघर की उचित व्यवस्था की गई है. पर सवाल यह उठ रहा है कि बिहार पुलिस में कार्य कर रही महिला जो कि ट्रैफिक के पोस्ट पर तैनात हैं और वह 8 से 10 घंटे सड़कों पर तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालती हैं. उनके लिए पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में ट्रैफिक पोस्ट पर शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद पति लालू से मिलने पहली बार रांची जाएंगी राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा
महिलाओं की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
महिलाओं के बुनियादी सुविधा के लिए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो महिला सिपाही या महिला पुलिसकर्मी को बुनियादी सुविधा मिल सके.इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिहार के लगभग 600 थानों में शौचालय, स्नानघर का व्यवस्था की गयी है. बिहार पुलिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी में लगातार वृद्धि हो रही है उस तरह उन्हें भी सुविधा मुहैया होनी चाहिए.