पटनाः बिहार के पटना में ट्रेन हादसा टल गया. दरअसल, सोमवार को फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी से गुजर गई. गनीमत रही कि ट्रेन पास कर गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. ट्रेन गुजरने के बाद पटरी को ठीक कर लिया गया है.
खुसरुपुर अम मेन लाइन का मामलाः यह मामला जिले के खुसरुपुर अम मेन लाइन का बताया जा रहा है. दरअसल, इसके बारे में रेलवे अधिकारी को भी नहीं पता था कि पटरी टूटी हुई है. ट्रेन गुजरने के बाद पता चला कि पटरी टूटी हुई है. इसके बाद अधिकारी के पैर तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में कर्मियों को भेजकर पटरी को दुरुस्त कराया गया.
सुबह 4 बजे की घटनाः दरअसल, यह घटना सुबह के 4 बजे हुई. हालांकि सही सलामत फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस अप 13483 पटरी से गुजर गई. स्थानीय कर्मी को इसकी जानकारी हुई तो दानापुर रेल मंडल को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फतुहा PWI की टीम पहुंची, जहां पटरी टूटी होने की पुष्टि हुई. आनन-फानन में पटरी को ठीक किया गया. इसके बाद ही अन्य ट्रेन को उस लाइन से पास किया गया.
4 घंटे में ठीक हुई पटरीः बताया जा रहा है कि करीब एक इंच तक पटरी क्रेक हो गई थी. रात होने के कारण किसी को इसके बारे में पता नहीं चला. एक इंच पटरी को ठीक करने में 4 घंटे का समय लगा. तब तक ट्रेनों को इस लाइन पर परिचालन रोक दिया गया था. घटना टलने से अधिकारी ने राहत की सांस ली है नहीं तो नए साल में ही अनहोनी हो जाती.
यह भी पढ़ेंः
बिहार में रेल गाड़ियों पर कोहरे ने लगाया ब्रेक, दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 20 घंटे चल रही लेट