पटना: शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन पर विश्व के सबसे बड़े पब्लिक एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया. इसके के अगले दिन ही एसी वेटिंग हॉल में लगी एसी बंद रही. इस कारण लोगों को वेटिंग हॉल में घुटन-सी महसूस हुई. हालांकि जंक्शन पर बने नए एसी वेटिंग हॉल में पहुंचे लोगों को विश्व के सबसे बड़े एसी वेटिंग हॉल में बैठने की खुशी हो रही थी.
साफ-सफाई का रखा गया काफी ध्यान
पटना जंक्शन पर नए एसी वेटिंग हॉल के उद्घाटन के बाद एसी हॉल में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग इस नए एसी वेटिंग हॉल की सुविधा का लाभ उठाते दिखाई दिये. लोगों ने कहा कि इसमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मोबाइल चार्जिंग का पॉइंट बनाया हुआ है. इस कारण से मोबाइल चार्ज करने में भी लोगों को काफी सहूलियत हो रही है और यहां बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. लोगों ने कहा कि यहां पर साफ-सफाई का भी काफी ध्यान रखा गया है. साथ ही वहां पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि जंक्शन पर नए-नए यात्री सुविधाओं की शुरुआत हुई है. यह लोगों के लिए काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि हॉल का अगर एसी लगातार ढंग से चलेगी तो यात्रीयों को गर्मी के दिनों में काफी सहुलियत होगी. फिलहाल मैं इस एसी वेटिंग हॉल में बैठकर आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही हुं.
सोलर पैनल से होती है बिजली की आपूर्ति
पटना जंक्शन के इस नए एसी वेटिंग हॉल में बैठे लोगों ने बताया कि रेलवे की ओर से यह बहुत ही सराहनीय पहल किया गया है. साथ ही इस एसी वेटिंग हॉल के बिजली की आपूर्ति हॉल के ऊपर लगे सोलर पैनलों से पूरी होती है. यात्रियों ने कहा कि यह वेटिंग हॉल पूरी तरह से पैक है इसलिए स्टेशन प्रबंधन को यह ध्यान देना चाहिए कि एसी हमेशा सुचारू रूप से चलती रहे. इसमें कहीं कोई वेंटिलेटर नहीं है. फिलहाल ऐसी बंद है जिस कारण लोगों को सफोकेशन जैसा फील हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसी वेटिंग हॉल काफी खूबसूरत बना है और यात्री को सभी सुविधाएं दी गई है. लेकिन स्टेशन प्रबंधनक को यह ध्यान देना चाहिए कि एसी हमेशा सही तरीके से चलती रहे ताकि जिस उद्देश्य से यह एसी वेटिंग हॉल बनाया गया है वह पूरा हो सके.