पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार के बड़े कंस्ट्रक्शन व्यवसायियों में एक और लालू यादव के करीबी सैयद अबु दोजाना के घर ईडी की रेड मारी गई थी. इस रेड के दौरान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो (Abu Dojana house ED raid Video goes viral) रहा है. इस वीडियों में दिख रहा है कि छापेमारी के दौरान अबू दोजाना के घर के शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस मकसद से शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही थी, लेकिन यह वीडियो अबू दोजाना के घर ईडी की छापेमारी के दौरान की है.
ये भी पढ़ेंः Land For Jobs Scam: लालू यादव के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली में तेजस्वी के घर पर भी रेड
लैंड फाॅर जाॅब स्कैम में हुई है ईडी की कार्रवाईः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार और करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. पहले सीबीआई से राबड़ी आवास पर छापा मारा था. उसके बाद लालू यादव से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. अब लालू के नजदीकी अबू दोजाना पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है. ईडी की छापेमारी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं शौचालय की टंकी तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर भी चर्चा आम हो गई है.
अबू का है सियासी रसूखः अबू दोजाना रियल स्टेट कारोबारी होने के साथ-साथ राजनीति में भी रसूख वाले माने जाते हैं. अबू सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक भी रह चुके हैं. 2015 में अबू दोजाना निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को हराकर विधायक बने थे. 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. अबू दोजाना की गिनती लालू यादव के काफी नजदीक वाले लोगों में की जाती है.