ETV Bharat / state

Land For Jobs Scam: अबू दोजाना के घर छापेमारी, शौचालय की टंकी तोड़ती नजर आई ED की टीम, VIDEO VIRAL - ED raid at RJD leader Abu Dojana house

पटना में लालू के करीबियों में से एक अबू दोजाना के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid at RJD leader Abu Dojana house) की गई थी. इस छापेमारी का एक वीडियो बड़ी तेजी से अभी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो अबू दोजाना के घर के शौचालय की टंकी तोड़ने का है. ईडी की टीम शौचालय की टंकी तक को तोड़कर मामले की तह में जाकर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

अबू दोजाना के घर ईडी के छापा का वीडियो वायरल
अबू दोजाना के घर ईडी के छापा का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:19 PM IST

अबू दोजाना के घर ईडी के छापा का वीडियो वायरल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार के बड़े कंस्ट्रक्शन व्यवसायियों में एक और लालू यादव के करीबी सैयद अबु दोजाना के घर ईडी की रेड मारी गई थी. इस रेड के दौरान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो (Abu Dojana house ED raid Video goes viral) रहा है. इस वीडियों में दिख रहा है कि छापेमारी के दौरान अबू दोजाना के घर के शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस मकसद से शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही थी, लेकिन यह वीडियो अबू दोजाना के घर ईडी की छापेमारी के दौरान की है.

ये भी पढ़ेंः Land For Jobs Scam: लालू यादव के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली में तेजस्वी के घर पर भी रेड

लैंड फाॅर जाॅब स्कैम में हुई है ईडी की कार्रवाईः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार और करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. पहले सीबीआई से राबड़ी आवास पर छापा मारा था. उसके बाद लालू यादव से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. अब लालू के नजदीकी अबू दोजाना पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है. ईडी की छापेमारी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं शौचालय की टंकी तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर भी चर्चा आम हो गई है.

अबू का है सियासी रसूखः अबू दोजाना रियल स्टेट कारोबारी होने के साथ-साथ राजनीति में भी रसूख वाले माने जाते हैं. अबू सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक भी रह चुके हैं. 2015 में अबू दोजाना निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को हराकर विधायक बने थे. 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. अबू दोजाना की गिनती लालू यादव के काफी नजदीक वाले लोगों में की जाती है.

अबू दोजाना के घर ईडी के छापा का वीडियो वायरल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार के बड़े कंस्ट्रक्शन व्यवसायियों में एक और लालू यादव के करीबी सैयद अबु दोजाना के घर ईडी की रेड मारी गई थी. इस रेड के दौरान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो (Abu Dojana house ED raid Video goes viral) रहा है. इस वीडियों में दिख रहा है कि छापेमारी के दौरान अबू दोजाना के घर के शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस मकसद से शौचालय की टंकी तोड़ी जा रही थी, लेकिन यह वीडियो अबू दोजाना के घर ईडी की छापेमारी के दौरान की है.

ये भी पढ़ेंः Land For Jobs Scam: लालू यादव के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली में तेजस्वी के घर पर भी रेड

लैंड फाॅर जाॅब स्कैम में हुई है ईडी की कार्रवाईः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार और करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. पहले सीबीआई से राबड़ी आवास पर छापा मारा था. उसके बाद लालू यादव से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. अब लालू के नजदीकी अबू दोजाना पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है. ईडी की छापेमारी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं शौचालय की टंकी तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर भी चर्चा आम हो गई है.

अबू का है सियासी रसूखः अबू दोजाना रियल स्टेट कारोबारी होने के साथ-साथ राजनीति में भी रसूख वाले माने जाते हैं. अबू सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक भी रह चुके हैं. 2015 में अबू दोजाना निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को हराकर विधायक बने थे. 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. अबू दोजाना की गिनती लालू यादव के काफी नजदीक वाले लोगों में की जाती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.