पटना: राजधानी पटना के बहुचर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड मामले में फरार चल रही बिल्डर की पत्नी शारदा देवी के घर कुर्की जब्ती (Absconding Sharda Devi House will Seized) की जाएगी. दरअसल, यह कुर्की जब्ती रविवार को ही होना थी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन, मजिस्ट्रेट के उपलब्ध नहीं होने के कारण कुर्की जब्ती की कार्रवाई टल गई थी, जिसे आज पूरा किया जाएगा. मॉडल मोना राय हत्याकांड में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- मॉडल हत्याकांड: सुपारी किलर गिरफ्तार, 5 लाख में किया था मोना की हत्या का सौदा
बता दें कि साल 2021 में दशहरा के समय मॉडल मोना राय को घर के सामने ही बिल्डर की पत्नी के द्वारा भेजे गए सुपारी किलरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही बिल्डर की पत्नी फरार चल रही है. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद राजीव नगर पुलिस बिल्डर की पत्नी के घर की कुर्की जब्ती करने वाली है.
दरअसल, बिल्डर की पत्नी शारदा देवी ने अपराधियों को 5 लाख रुपए की सुपारी देकर मॉडल मोना राय की हत्या करवाई थी. बिल्डर से अवैध संबंध होने की वजह से उसकी पत्नी ने 12 अक्टूबर 2021 को राजधानी पटना के राम नगरी में अपराधियों से गोली मरवा दी थी. मोना राय के बिल्डर राजू कुमार से नजदीकी संबंध से परेशान होकर बिल्डर की पत्नी शारदा देवी ने मॉडल की हत्या की साजिश रची थी. बता दें कि मॉडल मोना राय हत्याकांड की मास्टरमाइंड शारदा अभी भी फरार हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP