पटनाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज शनिवार 30 सितंबर को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं के लेकर जो बयान दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने इस बयान के जरिए महिलाओं का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने महिलाओं के आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के लोग जो बातें कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Abdul Bari Siddiqui: 'बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिला' पर बयान देकर घिरे RJD नेता, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
"नरेंद्र मोदी की सरकार जब से बनी है तब से महिलाओं के लिए कई काम किए गए हैं. अति पिछड़ा समाज के लोगों या अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग सबके लिए कल्याण के कार्य नरेंद्र मोदी के सरकार ने किए हैं. आज जो कुछ भी विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. इन सब बयानों को जनता देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
जदयू नेताओं में सहमति नहींः अश्विनी चौबे से यह सवाल किया गया कि जदयू के दो बड़े नेता आपस में भिड़ गए हैं तो उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में आपसी मतभेद है. तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो जदयू के नेता ही देंगे. उन्होंने इतना जरूर कहा कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी में आपसी मतभेद है. एक दूसरे में कहीं से कोई बयान को लेकर सहमत नहीं है. इससे कहा जा सकता है कि पार्टी के अंदर आपसी सहमति नहीं है, जो अब सामने आ रहा है.
क्या कहा था राजद नेता नेः आरजेडी के महासचिव और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर अजीबोगरीब बयान दिया था. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं अब आगे आ जाएंगी.' सिद्दीकी के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है.
इसे भी पढ़ेंः Abdul Bari Siddiqui: 'महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान कहीं से भी उचित नहीं..' सिद्दीकी के लिपस्टिक वाले बयान पर JDU
इसे भी पढ़ेंः Women Reservation: 'आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली..' सिद्दीकी के बयान पर श्रेयसी सिंह का हमला, बोलीं- 'माफी मांगे'