ETV Bharat / state

AAP के कार्यकर्ताओं ने CM नीतीश का फूंका पूतला, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पटना जिले से सटे मनेर विधानसभा क्षेत्र में रिंग रोड को काटे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका है, साथ ही इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

Patna
AAP के कार्यकर्ताओं ने CM नीतीश का फूंका पूतला
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:46 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर नगर क्षेत्र को रिंग रोड से बाहर किये जाने के बाद अब इसको लेकर आंदोलन काफी तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके तहत एक बार फिर मनेर क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास रविवार को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

AAP के कार्यकर्ताओं ने CM नीतीश का फूंका पूतला

दरअसल, इन दिनों मनेर में रिंग रोड का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से इसके विरोध में मनेर प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए मनेर के युवा एवं समाजसेवी भी प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, अब इसके विरोध में आम आदमी पार्टी भी खुलकर सामने आ गई है. इसी के चलते रविवार यानी आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोदीपुर गांव के पास रिंग रोड वापस के नारे के साथ नितीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

स्थानीय विधायक पर लगाया लापरवाही का आरोप

आपको बता दे कि राजधानी पटना से महज़ 25 किलोमीटर दूर मनेर एक पर्यटन स्थल है, जहां मशहूर सूफ़ी संत मखदूम शाह दौलत मनेरी की दरगाह है और हल्दी छपड़ा संगम स्थल है, जहां तीन नदियों का संगम होता है, इसके अलावा मनेर विधानसभा क्षेत्र को राजद का गढ़ भी माना जाता है. वहीं, रिंग रोड को लेकर कई दिनों से मनेर में छोटे बड़े प्रदर्शन किए जा रहे हैं, हालांकि स्थानीय विधायक वीरेंद्र ने इस मुद्दे को विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी उठाया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने विधायक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

आप पार्टी ने सरकार पर लगाये कई आरोप

वहीं, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि मनेर विधानसभा क्षेत्र पर्यटन स्थल के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां पर गंगा संगम के अलावा प्रसिद्ध मनेर दरगाह भी है, जिसे बिहार पर्यटन विभाग ने अपने अधीन लिया हुआ है. इसी को लेकर सरकार ने 2 साल पूर्व पटना रिंग रोड से जोड़ने के प्रस्ताव के साथ ही डीपीआर भी तैयार किया था, लेकिन अब राजनीतिक कारण हो या अन्य कोई कारण मनेर के शेरपुर गांव से रिंग रोड को काट दिया गया है, जिससे मनेर नगर क्षेत्र एवं हल्दी छपरा संगम घाट का विकास रुक जाएगा.

सरकार को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यहां पर एक बस स्टैंड की मांग भी की गई थी, जिसको अब तक सरकार पूरा नहीं कर सकी है. इसी को लेकर आज हमारी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा की अगर ने सरकार हमारी मांगे नहीं मानी, तो आगामी विधानसभा चुनाव में मनेर विधानसभा से इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर नगर क्षेत्र को रिंग रोड से बाहर किये जाने के बाद अब इसको लेकर आंदोलन काफी तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके तहत एक बार फिर मनेर क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास रविवार को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

AAP के कार्यकर्ताओं ने CM नीतीश का फूंका पूतला

दरअसल, इन दिनों मनेर में रिंग रोड का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से इसके विरोध में मनेर प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए मनेर के युवा एवं समाजसेवी भी प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, अब इसके विरोध में आम आदमी पार्टी भी खुलकर सामने आ गई है. इसी के चलते रविवार यानी आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोदीपुर गांव के पास रिंग रोड वापस के नारे के साथ नितीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

स्थानीय विधायक पर लगाया लापरवाही का आरोप

आपको बता दे कि राजधानी पटना से महज़ 25 किलोमीटर दूर मनेर एक पर्यटन स्थल है, जहां मशहूर सूफ़ी संत मखदूम शाह दौलत मनेरी की दरगाह है और हल्दी छपड़ा संगम स्थल है, जहां तीन नदियों का संगम होता है, इसके अलावा मनेर विधानसभा क्षेत्र को राजद का गढ़ भी माना जाता है. वहीं, रिंग रोड को लेकर कई दिनों से मनेर में छोटे बड़े प्रदर्शन किए जा रहे हैं, हालांकि स्थानीय विधायक वीरेंद्र ने इस मुद्दे को विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी उठाया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने विधायक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

आप पार्टी ने सरकार पर लगाये कई आरोप

वहीं, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि मनेर विधानसभा क्षेत्र पर्यटन स्थल के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां पर गंगा संगम के अलावा प्रसिद्ध मनेर दरगाह भी है, जिसे बिहार पर्यटन विभाग ने अपने अधीन लिया हुआ है. इसी को लेकर सरकार ने 2 साल पूर्व पटना रिंग रोड से जोड़ने के प्रस्ताव के साथ ही डीपीआर भी तैयार किया था, लेकिन अब राजनीतिक कारण हो या अन्य कोई कारण मनेर के शेरपुर गांव से रिंग रोड को काट दिया गया है, जिससे मनेर नगर क्षेत्र एवं हल्दी छपरा संगम घाट का विकास रुक जाएगा.

सरकार को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यहां पर एक बस स्टैंड की मांग भी की गई थी, जिसको अब तक सरकार पूरा नहीं कर सकी है. इसी को लेकर आज हमारी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा की अगर ने सरकार हमारी मांगे नहीं मानी, तो आगामी विधानसभा चुनाव में मनेर विधानसभा से इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.