पटना: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का गुस्सा ( AAP protest outside BJP office in Patna) फूट पड़ा. पूरे देश में आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज सोमवार को राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ेंः जातीय राजनीति वाले बिहार में AAP अपने एजेंडों पर कर रही है काम, ये है पूरा प्लान
पूरे देश में आंदोलन करने की चेतावनीः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यालय का घेराव करने से रोक दिया. लेकिन फिर भी वह जमकर नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शन कर रहे नेताओं का साफ तौर पर कहना था कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बिल्कुल नाजायज है. 24 घंटे के भीतर उन्हें रिहा किया जाए. अगर आने वाले 24 घंटे में उनकी रिहाई नहीं हुई तो बिहार के हर गांव प्रखंड के साथ-साथ पूरे देश में आंदोलन चलेगा.
झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहाः आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि अरविंद केजरीवाल की कट्टर इमानदारी को चैलेंज करने के लिए चुनावी मुद्दा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. उनलोगों ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है. अडानी ने बैंक और एलआईसी के करोड़ों रुपए लूट लिए उस पर कार्रवाई नहीं की गई लेकिन हमारे नेता पर कार्रवाई की गई है.
"देश की जनता देख रही है कि किस तरह की कार्रवाई की जा रही है. कोई सबूत नहीं है फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी इसको लेकर गांव गांव शहर शहर जाएगी लोगों को बताएगी कि किस तरह की राजनीति देश में अभी हो रही है. जनता ऐसे पार्टी को जवाब देगी"- मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी