नई दिल्ली/पटना: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए उनके घर भेजने का फैसला किया है. इसके लिए संजय सिंह ने एक सांसद के तौर पर एक साल में मिलने वाली 34 हवाई टिकट प्रवासी मजदूरों के नाम कर दी है.
संजय सिंह साथ करेंगे सफर
बुधवार दोपहर एक बजे संजय सिंह अपने आवास से बिहार के 33 मजदूरों को लेकर एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से उनके साथ पटना तक का सफर तय करेंगे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों तक लगातार मदद पहुंचाते रहे हैं.
उन्होंने बड़ी मात्रा में फूड पैकेट्स बांटने से लेकर प्रवासी मजदूरों के लिए अपने आवास पर रुकने तक का इंतजाम किया था. उसके बाद वे अब मजदूरों को फ्लाइट से घर भेज रहे हैं.
41 बसों से प्रवासी मजदूरों को भेज चुके हैं संजय सिंह
बता दें कि दिल्ली में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को संजय सिंह अब तक 41 बसों के जरिए उनके घर भेज चुके हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने 9 बसों के जरिए बिहार के 10 विभिन्न जिलों के मजदूरों को उनके घर भेजा था और अब वे 33 मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए पटना भेज रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि मजदूरों की इस हवाई यात्रा में संजय सिंह खुद भी शामिल होंगे.