पटना: राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तपिश जोरों पर है. सभी राजनीतिक दल अपने लिए सियासी जमीन तलाशने की जुगत में लग गए हैं. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी भी चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रही है.
युवाओं का अच्छा रिस्पॉन्स
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि राज्य में पार्टी के प्रति युवाओं का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. उनकी पार्टी राज्य में 6 मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
दूसरे प्रदेशों में पलायन
सुशील सिंह ने कहा कि राज्य में हर साल लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं मैट्रिक पास करते हैं. लेकिन इनमें से 10 प्रतिशत के लिए भी राज्य में रोजगार के कोई भी अवसर उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को अच्छी शिक्षा हो या फिर रोजगार, उन्हें मजबूरन दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है. ऐसे बच्चों की पीड़ा परदेस में तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब लोग उन्हें बिहारी कह कर चिढ़ाते हैं और हमारे प्रवासियों को बिहारी होने का दंश झेलना पड़ता है.
बिहारी होने का दंश
सुशील सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में अभी के समय पलायन हुआ है और लोग वापस अपने घर लौटे हैं. ऐसे में राज्य के युवा यह सोचने पर विवश हुए हैं कि हमको क्या करना चाहिए और हमारे सपनों का बिहार ऐसा होना चाहिए कि हमारे आसपास में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो.
6 प्रमुख मुद्दों पर चुनाव
सुशील सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 6 प्रमुख मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.
- पहला है मुफ्त शिक्षा. जिसमें टेक्निकल से लेकर व्यवसायिक कोर्स भी होंगे.
- दूसरी मुफ्त चिकित्सीय सुविधा, जिसमें सभी सरकारी अस्पताल गुणवत्ता पूर्ण होंगे.
- तीसरा रोजगार युक्त युवा चाहे, उसके लिए भले ही प्रदेश में कई इंडस्ट्रिओं को लगाना पड़े या फिर पुरानी इंडस्ट्रिओं को फिर से शुरू करना पड़े.
- चौथा खुशहाल किसान.
- पांचवा भ्रष्टाचार मुक्त समाज और छठा भयमुक्त समाज.
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनवाने का काम
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के यही प्रमुख मुद्दे होंगे. जिनके आधार पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और इन मुद्दों में कई बड़े मुद्दे शामिल हैं. हर घर राशन की बात हो या फिर दिल्ली की तर्ज पर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनवाने का काम हो. जो डोर स्टेप डिलीवरी काम कर रहा है. यह सब पार्टी सरकार आने पर यहां करेगी.
सुशील सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की बात हो या बसों में और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का, या फिर बुजुर्गों को तीर्थाटन कराने का. पार्टी प्रमुखता से इन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली मॉडल को जनता के बीच समझाएंगे.