पटना: एक दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात (Aaditya Thackeray meets CM Nitish Kumar) की. इस दौरान आदित्य के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और उनका प्रतिनिधमंडल शामिल था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बोली भाजपा- 'देश में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई गठबंधन नहीं बनेगा'
आदित्य के दौरे से राजनीतिक हलचल: आदित्य का यह बिहार दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की थी. इससे पहले पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी पहले आकर नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मिले हैं. जिस कारण राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी बढ़िया काम कर रहे हैं, आना जाना लगा रहेगा: आदित्य ठाकरे
एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे आदित्य: इससे पहले आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव से मिलने एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर काफी देर तक चर्चा की. इस दौरान तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भी भेंट की. आदित्य के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं.