पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी मोरहर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के घोरउंआ गांव निवासी छतरी मांझी के 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Bettiah News: नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत, एक का शव बरामद
डूबने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र मांझी सोमवार की सुबह रोजाना की तरह घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. देर रात तक जब घर वापस लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
वही, मंगलवार की दोपहर में ग्रामीणों ने जितेंद्र मांझी के शव को मोरहर नदी में तैरते हुए देखा तो उसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक के आश्रितों को दिया गया मुआवजा
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर स्थानीय मुखिया की ओर से तत्काल मृतक के आश्रितों को 3 हजार और बीडीओ के द्वारा बीस हजार का चेक दिया गया.