पटना: दिसंबर की सर्दी में भी प्याज के बढ़ते दाम ने देश भर में लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. कभी सड़क पर उतरकर तो कभी अनूठे तरीके से प्याज की बढ़ी कीमतों का विरोध किया जा रहा है. वहीं बिहार के पटना में एक शख्स लोगों को सब्सिडी रेट पर प्याज उपलब्ध करा रहा है वो भी घूम-घूम कर.
पटना की सड़कों पर प्याज बेचने वाले इस शख्स का नाम विनय साव हैं, जो साइकिल पर प्याज लेकर लोगों को सब्सिडी कीमत पर प्याज मुहैया कराते हैं. विनय राजधानी के मीठापुर मंडी में दुकान चलाते हैं. जो फिलहाल साइकिल से घूम-घूमकर मात्र ₹50 किलो प्याज बेच रहे हैं. हालांकि, सस्ता प्याज विनय बाइक और कार वालों को नहीं देते है.
सब्सिडी रेट पर प्याज बेचते हैं विनय
जब से प्याज की कीमत बढ़ी है तब से विनय अपने काम पर निकलने से पहले सब्सिडी रेट पर प्याज बेचते हैं. विनय बताते हैं कि मार्केट से 100रु प्रति किलो प्याज खरीद कर वह 50 से ₹ प्रति किलो प्याज लोगों को बेचते हैं. हालांकि, इसमें उनको प्रतिकिलो 30 से 40 रु का नुकसान होता है.
कैसे बचाएं प्याज
विनय ने अपनी साइकिल पर एक बैनर भी लगा रखा है जिस पर बढ़ती कीमत प्याज को लेकर कुछ लाइनें लिखी हुई हैं. विनय माइक भी रखते हैं और लोगों को बताते हैं कि जब कीमत ज्यादा रहे तो प्याज का उपयोग कम से कम करें. विनय के इस काम की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
- प्याज की कीमतों ने आम जनता से लेकर सरकारों को परेशानी में डाल दिया है लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं दिखती है.