बाढ़: पटना से बाढ़ बख्तियारपुर इलाके के सालिमपुर थाने के हाजत से पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पति हथकड़ी के साथ फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार यह मर्डर बुधवार को हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया था.
चकमा देकर फरार आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस को शौच का बहाना बनाकर चकमा देकर फरार हो गया है. अब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही है.
गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
पूरी घटना इस तरह है कि सालिमपुर थाना क्षेत्र के निवासी फकीरा चौधरी ने एक दिन पहले यानी कि बुधवार की अहले सुबह अपनी पत्नी सरोज देवी (२८) की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद यह बात आस पड़ोस में फैली और मृतका के घरवालों तक पहुंची.
मायके वालों ने पुलिस को दी सूचना
इसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव मृतका के पिता को सौंप दिया. इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पति व सास आरोपी
वहीं पिता आशीष चौधरी के बयान पर पति व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है.