पटना: निगरानी की टीम ने मंगलवार एसपी कार्यालय में कार्यरत सिपाही को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. दरअसल, सिपाही दो मामले को सही साबित करने के लिए पैसे की मांग कर रहा था. तभी निगरानी टीम ने उसे पकड़ लिया.
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के कार्यालय में रीडर पद पर कार्यरत सिपाही अजय कुमार को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. वह पटना के मोना सिनेमा में 1 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे. दरअसल, ये रकम मुस्तफा हुसैन नाम के कारोबारी से दो केसों के सत्यापन के लिए मांगी जा रही थी.
सिटी एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि निगरानी टीम ने उन्हें भी जानकारी दी थी. बताया गया था कि उनके कार्यालय में रीडर पद पर कार्यरत अजय कुमार मुस्तफा हुसैन नामक व्यक्ति से किसी केस के सत्यापन के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. मुस्तफा ने इसकी जानकारी कुछ दिनों पहले निगरानी विभाग को दी थी. मंगलवार को अजय ने मुस्तफा को पैसे लेकर पटना के गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा बुलाया. उसी दौरान रिश्वत लेते हुए अजय को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी अजय कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार अजय कुमार को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.