ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में एक नए कोरोना मरीज की पहचान, संक्रमितों की संख्या पहुंची 9

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:44 PM IST

मसौढ़ी में सोमवार को एक नए कोरोन मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

a new corona patient found in masruhi Patna
a new corona patient found in masruhi Patna

पटना: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. सोमवार को मसौढ़ी प्रखंड में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. इस तहर से मसौढ़ी में कुल 9 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल

बता दें कि सोमवार को मिले संक्रमित मरीज की पहचान मसौढ़ी मुख्यालय के तारेगना डीह में हुई है. वहीं, मसौढ़ी में तीन, धनरूआ में तीन और पुनपुन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. कुल 8 माइक्रोकंटेंटमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

a new corona patient found in masruhi Patna
कोरोना टेस्ट

गांव-गांव को किया जा रहा सैनिटाइज

इसके अलावा एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

a new corona patient found in masruhi Patna
कोरोना वैक्सीनेशन

मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आरटीपीसीआर, एंटीजन एवं वैक्सीनेशन की रिपोर्ट:

मसौढी प्रखंड:-

वैक्सीनेशन:-650

आरटीपीसीआर:-158

एंटीजन :-48

कोरोना पॉजिटिव:-03

धनरूआ प्रखंड

वैक्सीनेशन:-547

आरटीपीसीआर:-137

एंटीजन:-160

कोरोना पॉजिटिव:-03

पुनपुन प्रखंड

वैक्सीनेशन:-640

आरटीपीसीआर:-

एंटीजन:-94

कोरोना पॉजिटिव-03

अनुमंडल अस्पताल

वैक्सीनेशन:-140

आरटीपीसीआर:-46

एंटीजन:-06

पटना: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. सोमवार को मसौढ़ी प्रखंड में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. इस तहर से मसौढ़ी में कुल 9 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल

बता दें कि सोमवार को मिले संक्रमित मरीज की पहचान मसौढ़ी मुख्यालय के तारेगना डीह में हुई है. वहीं, मसौढ़ी में तीन, धनरूआ में तीन और पुनपुन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. कुल 8 माइक्रोकंटेंटमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

a new corona patient found in masruhi Patna
कोरोना टेस्ट

गांव-गांव को किया जा रहा सैनिटाइज

इसके अलावा एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

a new corona patient found in masruhi Patna
कोरोना वैक्सीनेशन

मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आरटीपीसीआर, एंटीजन एवं वैक्सीनेशन की रिपोर्ट:

मसौढी प्रखंड:-

वैक्सीनेशन:-650

आरटीपीसीआर:-158

एंटीजन :-48

कोरोना पॉजिटिव:-03

धनरूआ प्रखंड

वैक्सीनेशन:-547

आरटीपीसीआर:-137

एंटीजन:-160

कोरोना पॉजिटिव:-03

पुनपुन प्रखंड

वैक्सीनेशन:-640

आरटीपीसीआर:-

एंटीजन:-94

कोरोना पॉजिटिव-03

अनुमंडल अस्पताल

वैक्सीनेशन:-140

आरटीपीसीआर:-46

एंटीजन:-06

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.