पटना: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. सोमवार को मसौढ़ी प्रखंड में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. इस तहर से मसौढ़ी में कुल 9 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल
बता दें कि सोमवार को मिले संक्रमित मरीज की पहचान मसौढ़ी मुख्यालय के तारेगना डीह में हुई है. वहीं, मसौढ़ी में तीन, धनरूआ में तीन और पुनपुन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. कुल 8 माइक्रोकंटेंटमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.
गांव-गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
इसके अलावा एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है.
मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आरटीपीसीआर, एंटीजन एवं वैक्सीनेशन की रिपोर्ट:
मसौढी प्रखंड:-
वैक्सीनेशन:-650
आरटीपीसीआर:-158
एंटीजन :-48
कोरोना पॉजिटिव:-03
धनरूआ प्रखंड
वैक्सीनेशन:-547
आरटीपीसीआर:-137
एंटीजन:-160
कोरोना पॉजिटिव:-03
पुनपुन प्रखंड
वैक्सीनेशन:-640
आरटीपीसीआर:-
एंटीजन:-94
कोरोना पॉजिटिव-03
अनुमंडल अस्पताल
वैक्सीनेशन:-140
आरटीपीसीआर:-46
एंटीजन:-06