बाढ़: शनिवार को एक तरफ जहां लोग दिवाली में उत्सव मना रहे थे. इसी दौरान बाढ़ अनुमंडल के नगर थाना इलाके के काजीचक बेलदरिया गांव में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी.
प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
गोली लगने से प्रहलाद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली पेट और गर्दन में लगी है. आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एक पक्ष का बयान दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.