पटना: फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्तिथ नीलकमल रोलिंग मिल में एक मजदूर की झटका लगने से मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान सबलपुर चाईटोला के 30 वर्षीय निवासी राजकुमार उर्फ बाबा के रूप में हुई है.
मौत की खबर सुनते ही फैक्ट्री में मचा हड़कंप
राजकुमार की मौत की खबर सुनते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और सभी मजदूर काम छोड़कर एकजुट हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया. पुलिस ने कहा कि हर पहलू पर मामले की जांच हो रही है.
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनहोनी की आशंका को लेकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच कर रही है.