पटना: बिहार बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के 9 साल के पूरे होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का गिनवाया. खासकर 9 वर्षों में महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्यों की चर्चा की गई.
मोदी सरकार के नौ साल पर चर्चा: लाजवंती झा ने कहा कि 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक महिलाओं के लिए जो भी कार्य किए गए हैं, उस पर विशेष चर्चा की जा रही है. महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए 9 वर्षों के कार्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी जिले मंडल, पंचायत, बूथ स्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ता जा रहे हैं. लोगों तक 9 वर्षों में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को पहुंचा रहे हैं.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को महिला मोर्चा के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है. लाभार्थी बहनों के साथ बैठकर बात करके योजना के बारे में चर्चा की जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन बहनों को इसका लाभ मिला उन्हें हम लोग लखपति बहन बुलाते हैं."- लाजवंती झा, महिला प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए गए कामों पर चर्चा: महिला प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 12, 13 और 14 जून को सभी महिला मोर्चा की बहनों द्वारा सभी जिलों में एक सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए महिलाओं के लिए कार्य पर चर्चा की जाएगी. महिला मोर्चा का मुख्य उद्देश्य 18 से 25 वर्ष की यूथ जो की नई मतदाता हैं उनके साथ संवाद स्थापित करना है. ऐसे युवतियां जिनका जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई और मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है उनको एकत्रित करके सभी का नाम मतदाता सूची में अंकित करना है.
"प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रम महिलाओ के लाभ के लिए हैं. 6 हजार रुपये गर्भवती महिलाओ को दिया जा रहा है. सेना में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया. 20 जून से 30 जून तक जनसम्पर्क अभियान महिलाओ के साथ किया जाएगा."- लाजवंती झा, महिला प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी