पटना: एम्स में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. जबकि, 9 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब तक कुल 116 मरीजों का इलाज चल रह है.
बुधवार को कोरोना 9 नए मरीज आए सामने
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें लोहिया नगर, ककड़बाग, बुद्धा कालेानी, बेली रोड, दानापुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 3 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पढ़ें: बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पटना एम्स में 1 की मौत, 18 नए लोगों में वायरस की पुष्टि
एम्स के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, एम्स में कुल 116 मरीज एडमिट हुए. वहीं, 235 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया. साथ ही एम्स के चार रेसिडेंट डाक्टर और 4 नर्स कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं.