पटना: पटना सिटी के चौक थाना इलाके से पिछले एक हफ्ते से लापता 8 वर्षीय राहुल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है. आक्रोशित लोग बच्चे की सकुशल वापसी की मांग करते हुए सड़क पर उतर गये.
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर राजद ने किया हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बताया जाता है कि राहुल एक हफ्ते पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. पीड़ित परिजनों ने राहुल की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर चौक थाना में मामला दर्ज कर दिया. 7 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस राहुल को खोजने में अब तक नाकाम रही है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए है पर्याप्त तैयारी- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा
इससे नाराज पीड़ित परिजनों ने कैमाशिकोह के पास अशोक राजपथ पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि 8 वर्षीय राहुल शिवरात्रि के दिन रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. उसके बारे में अब कोई पता नहीं चला है. सात दिन बीतने के बाद भी बच्चे की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थक हारकर परिजनों ने आगजनी व सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.