पटना: उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग के कारण पूर्व मध्य रेलवे में 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि, उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर रेल विकास जुड़े कार्य के कारण 10 मई से 15 मई तक पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों में अस्थाई बदलाव किया गया. जिसमें 08 ट्रेन को रद्द किया गया है और कई के मार्ग परिवर्तन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना जंक्शन पर TTE की कमी, 26 टीटीई पर लाखों यात्रियों की टिकट चेकिंग का जिम्मा
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: हावड़ा से 13 मई और 14 मई को खुलने वाली 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दानापुर से 13 मई 14 मई को खुलने वाली 13257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगा. बनमनखी से 13 मई से 16 मई तक खुलने वाली 14617 बनमनखी अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. सहरसा से 14 मई को खुलने वाली 12203 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द: देहरादून से 14 और 15 मई को खुलने वाली 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 14 मई और 15 मई को खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनल दानापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अमृतसर से 11 मई से 14 मई तक खुलने वाली 14618 अमृतसर बनमनखी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अमृतसर से 13 मई को खुलने वाली 12204 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें: 9 मई और 13 मई को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली टनकपुर एक्सप्रेस वाया शाहजहांपुर पीलीभीत के रास्ते चलेगी. 10 मई और 14 मई को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस वाया शाहजहांपुर पीलीभीत के रास्ते चलेगी. 15 मई को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस वाया पीलीभीत शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी. 13 और 14 मई को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस वाया पीलीभीत शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी.
पुनः निर्धारित करके चलाई जाने वाली ट्रेन: 14 मई को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 300 मिनट पुनः निर्धारित कर चलेगी. 13, 14 मई को जम्मू तवी से खुलने वाली 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस जम्मू तवी से 240 मिनट पुनः निर्धारित कर चलेगी. 14 मई को जम्मू तवी से खुलने वाली 12332 जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस जम्मू तवी से 240 मिनट पुनः निर्धारित कर चलेगी. 13 मई और 14 मई को लालगढ़ से खुलने वाली 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 180 मिनट पुनः निर्धारित कर चलेगी.