ETV Bharat / state

पटना: फसल क्षतिपूर्ति के लिए जारी की गयी 730 करोड़ रुपये की राशि - corona death in bihar

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि बैमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है. उसके लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 730 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:21 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार कोवीड-19 की रोकथाम को लेकर अहम कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना के साथ-साथ बेमौसम बारिश के कारण किसानों के फसल क्षति को लेकर भी चिंतित है. किसानों के लिए फसल क्षति की पूर्ति के लिए 425 करोड़ किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा चुकी है.

किसानों को मिल चुकी है फसल क्षति राशि
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है. उसके लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 730 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की गई है. इसमें से अब तक 425 करोड़ रुपये की राशि 12 लाख 50 हजार किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. बचे हुए किसानों के आवेदन का निष्पादन तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही सभी लाभुक किसानों के खाते में राशि भेजने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बिहार के बाहर फंसे 20 लाख 86 हजार 140 लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1 हजार की राशि भेजी जा चुकी है.

अनुपम कुमार का बयान.

रोजगरा सृजन पर सीएम नीतीश का विशेष ध्यान
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर नीतीश सरकार का विशेष ध्यान है. सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बिहार आने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. सोमवार को 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 3 हजार से भी अधिक लोग बिहार पहुंच रहे हैं. जबकि मंगलवार के लिए भी 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं. जिनके माध्यम से लगभग 3 हजार लोगों का आगमन संभावित है.

15 लाख लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन अवधि
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 5 हजार 991 है. जिनमें 1 लाख 63 हजार 329 लोग रहे रहे हैं. ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 19 हजार 165 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 13 लाख 55 हजार 836 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

'1 लाख 2 हजार 318 सैंपल्स की जांच'
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार तक 1 लाख 2 हजार 318 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 176 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 204 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 2 हजार 542 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 602 एक्टिव मामले हैं.

'5 लाख से अधिक घरों का सर्वेक्षण'
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग टीम प्रतिदिन प्रवासियों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है और ये भी देख रही है कि वे होम क्वारंटाइन की गाइडलाइन्स का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. इस सर्वेक्षण में अब तक 5 लाख 35 हजार 756 घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है. इनमें से अब तक 253 ऐसे व्यक्ति मिले हैं जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में कठिनाई की शिकायत थी.

1 जून से अब तक 6 हजार से अधिक वाहन जब्त
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे बिहार से 38 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं. 6 हजार 538 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 1 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गयी है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 2 एफआईआर दर्ज की गई है और 23 लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. इस दौरान 668 वाहन जब्त किये गये हैं और 17 लाख 78 हजार 600 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं.

पटना: कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार कोवीड-19 की रोकथाम को लेकर अहम कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना के साथ-साथ बेमौसम बारिश के कारण किसानों के फसल क्षति को लेकर भी चिंतित है. किसानों के लिए फसल क्षति की पूर्ति के लिए 425 करोड़ किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा चुकी है.

किसानों को मिल चुकी है फसल क्षति राशि
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है. उसके लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 730 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की गई है. इसमें से अब तक 425 करोड़ रुपये की राशि 12 लाख 50 हजार किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. बचे हुए किसानों के आवेदन का निष्पादन तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही सभी लाभुक किसानों के खाते में राशि भेजने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बिहार के बाहर फंसे 20 लाख 86 हजार 140 लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1 हजार की राशि भेजी जा चुकी है.

अनुपम कुमार का बयान.

रोजगरा सृजन पर सीएम नीतीश का विशेष ध्यान
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर नीतीश सरकार का विशेष ध्यान है. सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बिहार आने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. सोमवार को 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 3 हजार से भी अधिक लोग बिहार पहुंच रहे हैं. जबकि मंगलवार के लिए भी 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं. जिनके माध्यम से लगभग 3 हजार लोगों का आगमन संभावित है.

15 लाख लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन अवधि
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 5 हजार 991 है. जिनमें 1 लाख 63 हजार 329 लोग रहे रहे हैं. ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 19 हजार 165 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 13 लाख 55 हजार 836 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

'1 लाख 2 हजार 318 सैंपल्स की जांच'
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार तक 1 लाख 2 हजार 318 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 176 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 204 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 2 हजार 542 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 602 एक्टिव मामले हैं.

'5 लाख से अधिक घरों का सर्वेक्षण'
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग टीम प्रतिदिन प्रवासियों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है और ये भी देख रही है कि वे होम क्वारंटाइन की गाइडलाइन्स का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. इस सर्वेक्षण में अब तक 5 लाख 35 हजार 756 घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है. इनमें से अब तक 253 ऐसे व्यक्ति मिले हैं जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में कठिनाई की शिकायत थी.

1 जून से अब तक 6 हजार से अधिक वाहन जब्त
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे बिहार से 38 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं. 6 हजार 538 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 1 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गयी है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 2 एफआईआर दर्ज की गई है और 23 लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. इस दौरान 668 वाहन जब्त किये गये हैं और 17 लाख 78 हजार 600 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.