पटना: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्री और नेता वहां मौजूद रहे. इससे पहले दोनों ने बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
गांधी मैदान में इस साल बिहार के विकास की गाथा के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया गया. इस साल प्रस्तुत अधिकांश झांकियां पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रही हैं. सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत तमाम झाकियां प्रस्तुत की गईं.
बिहार विधानसभा में फहराया गया तिरंगा
विधानसभा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान राष्ट्रगान के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने सलामी दी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के 17 विभाग विभिन्न विषयों पर झांकियां प्रस्तुत कर रहे हैं. इनमें से चार झांकियां पर्यावरण संरक्षण, भूजल संरक्षण सहित पर्यावरण संतुलन का संदेश देती नजर आई. पटना समेत पूरे बिहार में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. तिरंगा यात्रा को लेकर खास निगरानी रखी जा रही है.