ETV Bharat / state

पटना: आग में झुलसकर बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:51 AM IST

जिले स्थित भूतनाथ मंदिर में संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई. हालांकि इस घटना में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

dfbv
dbgf

पटना: मोकामा थाना क्षेत्र के धवरानी टोला स्थित भूतनाथ मंदिर में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान कपिल राम (70 वर्ष) के रूप में की गई है.

आग से बुजुर्ग की मौत
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार कपिल राम हर दिन की तरह भूतनाथ मंदिर में सोने के लिए गए हुए थे. वहीं देर रात आग लगने की सूचना के बाद गंभीर हालत में कपिल राम को मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया किया, लेकिन रास्ते में ही कपिल राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के फोन करने के मामले की CBI जांच हो: तारकिशोर प्रसाद

जांच में जुटी पुलिस
आग की लपटें तेज होने से कपिल राम झुलस गए थे. यह आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि लोगों ने प्रथम दृष्टया में अनुमान लगाया कि सोए अवस्था में अगरबत्ती या किसी अन्य प्रकार से आग लगने की बात हो सकती है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया में जुट गई है.

पटना: मोकामा थाना क्षेत्र के धवरानी टोला स्थित भूतनाथ मंदिर में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान कपिल राम (70 वर्ष) के रूप में की गई है.

आग से बुजुर्ग की मौत
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार कपिल राम हर दिन की तरह भूतनाथ मंदिर में सोने के लिए गए हुए थे. वहीं देर रात आग लगने की सूचना के बाद गंभीर हालत में कपिल राम को मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया किया, लेकिन रास्ते में ही कपिल राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के फोन करने के मामले की CBI जांच हो: तारकिशोर प्रसाद

जांच में जुटी पुलिस
आग की लपटें तेज होने से कपिल राम झुलस गए थे. यह आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि लोगों ने प्रथम दृष्टया में अनुमान लगाया कि सोए अवस्था में अगरबत्ती या किसी अन्य प्रकार से आग लगने की बात हो सकती है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.