पटना: बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपराधी बेलगाम हो गए है. राजधानी के जक्कनपुर थाना के 2 अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने 7 अपराधियों को लूटपाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपी के बाद से हथियार के साथ चोरी के कई सामान बरामद किए हैं.
जक्कनपुर थाना इलाके के डॉक्टर अनिता सिंह रोड में चार अपराधी एक प्याज व्यवसाई से लूट की योजना को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठे थे. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को धर दबोचा. इनके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किया गया है.
लूटपाट की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
वहीं, दूसरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी किरण जाधव ने बताया जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा को गुरुवार की रात जानकारी मिली कि बस स्टैंड में कुछ अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने चोरी की एक टेंपो के साथ 3 संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. हलांकि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने का हर संभव प्रयास किया. जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा ने गिरफतार लोगों की अपराध हिस्ट्री निकाली. तब जाकर उन्हें जानकारी हुई कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी लूटपाट की घटना में जेल जा चुके हैं.